मुंबई, बॉलीवुड में अपने संजीदा अभिनय से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने वाले बेमिसाल अभिनेता इरफान खान की वंश और धर्म को लेकर एक खास सोंच थी।
इरफ़ान नें कहा था, “जब भी मैं अपने होमटाउन जाता हूं तो मैं अब भी लोगों को इस बात पर चर्चा करते हुए देखता हूं कि हमारे पूर्वजों ने क्या किया हैं, वह कैसे किया और उन्हें इस बात पर बहुत गर्व है। वे अपनी जिम्मेदारी को नहीं समझते हैं। मुझे दुख होता है। मुझे लगता है कि इसका क्या पॉइंट है।
इरफ़ान ने कहा था, “यह एक बहुत ही सोच समझकर लिया गया निर्णय था। एक समय में मैं समझ गया था कि हम ही हैं … जो हमारी पसंद के जीवन की कहानी लिखते है। इसका मेरी पृष्ठभूमि और वंश से कोई लेना-देना नहीं है।”
इरफान ने अपना सरनेम ‘खान’ लगाना छोड़ दिया था, क्योंकि वह चाहते थे कि उन्हें उनके काम के लिए जाना जाए न कि उनके वंश या धर्म से जबकि बॉलीवुड में खान सरनेम का बोलबाला है।