इम्फाल , मणिपुर में कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के रोकथाम के लिए जारी लॉकडाउन में शनिवार को ढील दी गयी ताकि लोग आवश्यक वस्तुएं खरीद सकें।
मास्क पहनने और सुरक्षित दूरी बनाए रखने के आदेश के बावजूद अधिकांश स्थानों पर भारी भीड़ नजर आयी हालांकि, बाजार में मास्क उपलब्ध नहीं थे। सुबह सात से 11 बजे तक तेल डिपो खुले रहे। सभी जिला प्रशासन कार्यालयों ने स्थिति की निगरानी करने और लॉकडाउन संबंधी आदेश को सख्ती से लागू करने के लिए अधिकारियों को नियुक्त किया है।
पुलिस कानून -व्यवस्था बनाए रखने और लोगों तथा वाहनों के आवागमन के नियम को लेकर अतिरिक्त ध्यान रख रही है। यह ढील ईस्टर और चीराओबा त्योहारों के मद्देनजर भी दी गयी है जो 12 और 13 अप्रैल को हैं।