मुंबई , धनकुबेर और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के अध्यक्ष मुकेश अंबानी को कंपनी के राईट इश्यू के तहत 5.52 लाख शेयर आवंटित हुए हैं।
आरआईएल का 53124 करोड रुपये का राईट इश्यू बीस मई को खुला था और तीन जून को बंद हुआ था।
कंपनी की तरफ से नियामक संस्था को गुरुवार दी गई जानकारी में बताया गया है कि मुकेश के पास अब कंपनी में 80.52 लाख अथवा कुल शेयरों का शून्य दशमलव 12 प्रतिशत हो गए हैं। राईट इश्यू से पहले मुकेश के पास कंपनी में 75 लाख शेयर थे।
मुकेश की पत्नी नीता , बेटी ईशा और बेटों आकाश तथा अनंत अंबानी प्रत्येक को 5.52 लाख शेयर राईट इश्यू के तहत आवंटित हुए हैं और हर एक के पास अब आरआईएल के कुल शेयर का शून्य दशमलव 12 प्रतिशत शेयर हो गए हैं।
प्रर्वतक समूह को राईट इश्यू के तहत कुल 22.5 करोड शेयर दिये गये हैं। प्रर्वतकों की इसके बाद आरआईएल में शेयरधारिता पहले के 50.07 प्रतिशत से मामूली बढ़कर 50.29 प्रतिशत हो गई है।
सार्वजनिक शेयरधारकों को कुल 19.74 करोड शेयर आवंटित हुए हैं।
दूसरी तरफ सार्वजनिक हिस्सेदारी मामूली घटकर 49.93 प्रतिशत से 49.71 प्रतिशत रह गई।
रिलायंस के तीन दशक में पहली बार आए सबसे बड़े इश्यू को आकार से अधिक 84000 करोड़ रुपये की बोलियां मिली थीं। इश्यू 1.60 गुना सबसक्राइब हुआ था। इश्यू के तहत पंद्रह शेयर पर एक शेयर की पेशकश की गई थी।
सार्वजनिक क्षेत्र कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम को राईट इश्यू में दो करोड शेयर मिले हैं और उसके पास कुल 37.18 करोड शेयर हो गए। यह कंपनी की छह प्रतिशत इक्विटी के बराबर हैं।
राईट इश्यू के तहत दस रुपये मूल्य का शेयर 1247 रुपये प्रीमियम के साथ 1257 रुपये में दिया गया है। इसके लिए 25 प्रतिशत राशि आवेदन और इतनी ही अगले वर्ष मई और शेष 50 प्रतिशत नवंबर में चुकानी है।
आरआईएल ने कहा,“11 जून को राईट इश्यू के तहत 422626895 शेयरों के इश्यू में से 42 करोड 24 लाख 40 हजार 258 पात्र आवेदकों को आवंटित कर दिए गए हैं।”
कंपनी ने विशेष अदालत के आदेश की वजह से अभी एक लाख 86 हजार 636 शेयरों का आवंटन लंबित रखा है।