रिलायंस इंडस्ट्रीज , पीएम केयर कोष में करेगी इतने 100 करोड़ की मदद

मुंबई, रिलायंस इंडस्ट्रीज ने पीएम केयर फंड में 500 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है। इसके अलावा पांच-पांच करोड़ रुपये रिलायंस महाराष्ट्र और गुजरात मुख्यमंत्री राहत कोष में भी देगी।

लॉकडाउन के दौरान इस राज्य मे मिल रहा, निशुल्क भोजन और निशुल्क राशन

रिलायंस ने सोमवार को इसका एलान करते हुए कहा कि पांच लाख लोगों को अगले 10 दिनों तक खाना भी मुहैया कराया जाएगा अर्थात 10 दिन में 50 लाख के करीब खाद्य पैकेट आदि का इंतजाम किया जा रहा है। इससे पहले रिलायंस फाउंडेशन ने 100 बिस्तरों का पहला कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ अस्पताल मात्र दो हफ्तों में तैयार किया था। रिलायंस एक लाख मास्क और हजारों की संख्या में पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (पीपीई) भी तैयार कर रहा है जिससे देश के स्वास्थ्यकर्मियों का ख्याल रखा जा सके। इमरजेंसी वाहनों में फ्री ईंधन और डबल डेटा रिलायंस पहले से ही उपलब्ध करा रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय राजदूतों व उच्चायुक्तों को दी ये खास हिदायत

रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने कहा, “ हमें विश्वास है कि भारत कोरोनो वायरस की आपदा पर जल्द से जल्द विजय प्राप्त कर लेगा। रिलायंस इंडस्ट्रीज की पूरी टीम संकट की इस घड़ी में देश के साथ है और कोविड-19 के खिलाफ इस लड़ाई को जीतने के लिए सब कुछ करेगी।”

कोरोना महामारी से निपटने के लिए, योगगुरू स्वामी रामदेव ने की बड़ी घोषणा

रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक नीता अंबानी ने कहा,“ जैसे राष्ट्र कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए एकजुट है, वैसे ही रिलायंस फाउंडेशन अपने देशवासियों और महिलाओं के साथ मजबूती से खड़ा हैं, खासकर उन लोगों के लिए जो पहली पंक्ति में इससे लड़ रहे हैं। हमारे डॉक्टरों और कर्मचारियों ने भारत का पहला कोविड-19 अस्पताल स्थापित करने में मदद की है और हम कोविड-19 की स्क्रीनिंग, परीक्षण, रोकथाम और उपचार में सरकार का सहयोग करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

नेट, जेएनयू प्रवेश परीक्षा सहित इन परीक्षाओं की फार्म भरने की तारीख बढ़ी

Related Articles

Back to top button