दूसरी तिमाही में रिलायंस जियो को हुआ जबरदस्त मुनाफा

नयी दिल्ली, मुकेश अंबानी की देश की दूरसंचार क्षेत्र की अग्रणी रिलायंस जियो ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही ने बेहतरीन नतीजे घोषित करते हुए शुद्ध मुनाफे में करीब तीन गुना और आय में 33 प्रतिशत की जोरदार वृद्धि हासिल की है।

रिलायंस जियो के शुक्रवार को घोषित नतीजों में जुलाई-सितंबर की तिमाही में 2844 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया है। कंपनी ने पिछले वर्ष इस तिमाही में 990 करोड़ रुपये का खरा लाभ कमाया था। तिमाही में जियो की परिचालन से आय 33 प्रतिशत बढ़कर 17 हजार 481 करोड़ रुपये हो गई जो पहले समान अवधि में 13,130 करोड़ रुपये थी।

तिमाही में जियो प्लेटफार्म्स के लिए 1,52,056 करोड़ इक्विटी बेचकर जुटाये गये।
चीन को छोड़कर रिलायंस जियो दुनिया का पहला टेलीकॉम ऑपरेटर है जिसके पास किसी एक देश में 40 करोड़ से अधिक ग्राहक हैं। तिमाही मे रिलायंस जियो का प्रति व्यक्ति राजस्व यानि एआरपीयू बढ़कर Rs 145.0 प्रति माह हो गया है। पिछली तिमाही में ये Rs 140.3 था।
दूसरी तिमाही में रिलायंस जियो का कुल वायरलेस डेटा ट्रैफ़िक डेढ़ प्रतिशत बढ़कर 1,442 करोड़ जीबी हो गया।

Related Articles

Back to top button