रिलायंस जियो का वेब ब्राउजर जियो पेजस् लांच, 8 भारतीय भाषाओं को करेगा सपोर्ट

नई दिल्ली, मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो ने बुधवार को देश में तैयार अपना वेब ब्राउजर लांच किया। जियो पेजस् नाम से अंग्रेजी समेत आठ भाषाओं में उतारे गए इस नए वेब ब्राउजर पर कंपनी का दावा है कि यह तेज होने के साथ-साथ पूरी तरह सुरक्षित है।

डेटा सुरक्षा को लेकर छिड़ी अंतरराष्ट्रीय बहस और चीनी कंपनी के यूसी वेब ब्राउजर पर प्रतिबंध के बीच रिलायंस जियो का मानना है कि जियो पेजस् को मार्केट मे उतारने का यह सही समय है। इसकी खासियत यह है कि दूसरे ब्राउजर्स के मुकाबले यह यूजर्स को डेटा गोपनीयता के साथ अपने डेटा पर पूर्ण नियंत्रण देता है।

जियो पेजस् को शक्तिशाली क्रोमियम ब्लिंक इंजन पर बनाया गया है। इंजन की हाई स्पीड की वजह से ब्राउज़िंग का शानदार अनुभव मिलता है। इसको पूरी तरह से देश में ही डिजायन और विकसित किया गया है।

अंग्रेजी के अलावा आठ भारतीय भाषाओं में काम करने की क्षमता की बदौलत इसे पूर्ण स्वदेशी कहा जा रहा है। हिंदी, मराठी, तमिल, गुजराती, तेलगू, मलयालम, कन्नड़ और बंगाली जैसी भारतीय भाषाओं को यह पूरी तरह सपोर्ट करता है।

पर्सनलाइज्ड होम स्क्रीन, पर्सनलाइज्ड थीम, पर्सनलाइज्ड कंटेंट, इंफॉरमेटिव कार्डस, भारतीय भाषा के कंटेंट, एडवांस डाउनलोड मैनेजर, इंकॉग्निटो मोड और एड ब्लाकर जैसी सुविधाएं भी ग्राहकों को इसमें मिलेंगी।

Related Articles

Back to top button