नयी दिल्ली, जनवरी-मार्च तिमाही में रिलायंस की कमाई दोगुनी हुई है। इस तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 13227 करोड़ रुपये रहा जबकि जियो का नेट प्रॉपिट 3360 करोड़ रुपये रहा।
जनवरी-मार्च तिमाही के रिलायंस के नतीजे सामने आ गये हैं। रिफाइनिंग बिजनेस में कमजोरी के बावजूद पेट्रोकेमिकल और कंज्यूमर बिजनेस में अच्छे प्रदर्शन के कारण जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का मुनाफा दोगुना बढ़ गया। जनवरी-मार्च तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज का नेट प्रॉफिट 13227 करोड़ रुपए रहा। दिसंबर तिमाही में यह मुनाफा 13101 करोड़ रुपए रहा था जबकि मार्च 2020 तिमाही में यह आंकड़ा 6348 करोड़ रुपए था।
जनवरी-मार्च तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज का टोटल रेवेन्यू 1.49 लाख करोड़ रुपए रहा जबकि दिसंबर तिमाही में यह आंकड़ा 1.18 लाख करोड़ रुपए का था।
जनवरी-मार्च तिमाही में रिलायंस जियो का नेट प्रॉफिट 3360 करोड़ रुपए रहा। दिसंबर तिमाही में जियो का नेट प्रॉफिट 3291 करोड़ रुपए रहा था जबकि मार्च 2020 में यह 1.36 लाख करोड़ रुपए रहा। रिलायंस जियो का नेट प्रॉफिट 3360 करोड़ रहा। नेट रेवेन्यू 17358 करोड़ रुपये रहा।