लखनऊ , कोरोना संक्रमण के लिहाज से उत्तर प्रदेश में काफी दिनो बाद बुधवार का दिन राहत भरा रहा जब राज्य भर में 141 नये मामले प्रकाश में आये हालांकि स्वस्थ होने वालों की संख्या भी अपेक्षाकृत कम रही और एक मरीज की मौत हुयी।
स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया कि आज राज्य में कोरोना टेस्टिंग का आंकड़ा भी तीन लाख पार कर गया। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सूबे की 32 लैब्स में फिलहाल 10 हजार टेस्ट लगभग हर रोज हो रहे हैं जिसे माह के अंत तक बढ़ा कर 15 हजार प्रतिदिन किया जायेगा।
उन्होने बताया कि पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना संक्रमण के 141 मामले आये जबकि पहले से भर्ती मरीजों में से 81 ने स्वस्थ होकर घर की राह पकड़ी। राज्य में अब तक तीन लाख 17 हजार 780 नमूने टेस्टिंग के लिये आ चुके है जिनमें तीन लाख छह हजार 672 की रिपोर्ट निगेटिव मिली है जबकि राज्य में संक्रमितों की तादाद 8870 हो चुकी है। इनमें 230 की मृत्यु हो चुकी है वहीं 5257 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
एक समय संक्रमण के मामले में प्रदेश में अव्वल आगरा में 904 में से 770 मरीज स्वस्थ हो चुके है जबकि 45 की मृत्यु हो चुकी है। इस प्रकार यहां मात्र 45 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। वहीं नोएडा में संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढी है और यहां अब 222 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। मेरठ में एक्टिव केस 112 है। यहां 468 में 327 मरीज चंगे हो चुके है जबकि 29 की जान नहीं बचाई जा सकी है।
बस्ती में स्वस्थ होने वालों की दर बेहद कम रहने से यहां अभी भी 163 मरीजों का उपचार किया जा रहा है। यही हाल अमेठी का है जहां अब तक मिले 171 में से अब तक सिर्फ 29 स्वस्थ हो सके है जबकि 142 अस्पताल में भर्ती हैं। आज मऊ में एक कोरोना संक्रमित की मौत हो गयी।