बर्लिन, जर्मनी में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के केवल 728 नये मामले सामने आये जो एक दिन पहले सामने आये मामलों से करीब 1300 कम है जबकि यहां इसके कारण दो और मरीजों की मौत हुई।
देश में रोग नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए जिम्मेदार रॉबर्ट कोच संस्थान के मुताबिक कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 232864 हो गयी है तथा 9269 लोगों की मौत हुयी है। देश में अब तक 2,07,000 लोग कोरोना संक्रमण से निजात पा चुके हैं।
इससे पहले शनिवार को कोरोना दो हजार से अधिक नये मामले सामने आये थे तथा सात और मरीजों की मौत हुयी थी। शुक्रवार को 1427 नये मामले सामने आये थे तथा सात और लोगों की मौत हुयी थी।