बेंगलुरु , कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 3,014 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या शनिवार रात 8.23 लाख के पार पहुंच गयी लेकिन राहत की बात यह है कि इस दौरान सक्रिय मामलों में कमी दर्ज की गयी।
कोरोना संक्रमण के मामले में कर्नाटक, महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश के बाद तीसरे स्थान पर है। तमिलनाडु संक्रमण के मामले में चौथे स्थान पर है। कोरोना वायरस के कारण हुई मौत के मामले में कर्नाटक अब महाराष्ट्र के बाद दूसरे स्थान पर है जबकि तमिलनाडु तीसरे स्थान पर है।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक राज्य में संक्रमितों की संख्या 8,23,412 हो गयी है। इस दौरान 7,468 और मरीजों के स्वस्थ होने से रोग मुक्त लोगों की संख्या बढ़कर साढ़े सात लाख के पार 7,57,208 हो गयी है। इसी अवधि में 28 और लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 11,168 हो गया है।
इस दौरान नये मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या अधिक होने के कारण सक्रिय मामलों में और कमी दर्ज की गयी जिससे अब राज्य में सक्रिय मामले 4,482 और घटकर 55,017 रह गये जो शुक्रवार को 59,499 थे।
गौरतलब है कि कोरोना वायरस संक्रमण के सक्रिय मामलों में कर्नाटक महाराष्ट्र और केरल के बाद तीसरे स्थान पर है।