महाराष्ट्र में कोरोना वायरस को लेकर आई राहत भरी खबर

मुंबई, देश में कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के नये मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या में वृद्धि होने से सक्रिय मामलों में शनिवार को फिर से गिरावट दर्ज की गयी और सक्रिय मामले घटकर 1.23 लाख के करीब रह गये।

राज्य में इस दौरान स्वस्थ लोगों की संख्या में वृद्धि के कारण सक्रिय मामलों में 2,386 की और गिरावट दर्ज की गयी। सक्रिय मामलों की संख्या घट कर अब 1,23,585 रह गयी। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 5,548 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16,78,406 पहुंच गयी।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इसी अवधि में 7,303 और मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण से मुक्ति पाने वालों की संख्या 15,10,353 हो गयी है तथा 74 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 43,911 हो गयी है।

राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 89.98 फीसदी पहुंच गयी है जबकि मृत्यु दर महज 2.61 प्रतिशत है।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र पूरे देश में कोरोना संक्रमण और इससे होने वाली मौत के मामले में पहले स्थान पर है। सबसे अधिक सक्रिय मामले भी इसी राज्य में हैं।

Related Articles

Back to top button