Breaking News

देश में कोरोना वायरस को लेकर आई राहत भरी खबर

नयी दिल्ली, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के सक्रिय मरीजों में 175 की गिरावट दर्ज की गयी है और इसी के साथ देश में कोरोना रोगियों की संख्या 11 हजार 366 रह गयी है। यह संक्रमित मामलों का 0.03 प्रतिशत है। इस दौरान 975 नये मामले सामने आये हैं, जिन्हें शामिल करते हुये कुल संक्रमितों की संख्या चार करोड़ 30 लाख 40 हजार 947 हो गयी है और दैनिक संक्रमण दर 0.32 प्रतिशत है।

भारत में शुक्रवार को कोरोना से चार लोगों की मौत हुयी है, जिसके साथ ही संक्रमण से मरने वालों की संख्या कुल पांच लाख 21 हजार 747 तक पहुंच गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को यहां बताया कि आज सुबह सात बजे तक देश में 186 करोड़ 38 लाख 31 हजार 723 कोविड टीके दिये जा चुके हैं।

इसी अवधि में 796 लोग कोविड से मुक्त हुये हैं। अभी तक कुल चार करोड़ 25 लाख सात हजार 834 लोग कोविड से उबर चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.76 प्रतिशत है।

देश में पिछले 24 घंटे में तीन लाख 918 कोविड परीक्षण किए गये हैं। इसी के साथ देश में कुल 83 करोड़ 14 लाख 78 हजार 288 कोविड परीक्षण किए जा चुके हैं।

केरल में पिछले 24 घंटे में एक भी मामला सामने नहीं आने की वजह से इसकी संख्या 2982 पर बरकरार है। वहीं, इससे निजात पाने वाले लोगों की संख्या भी 6465037 पर स्थिर है और मृतकों का आंकड़ा भी 68402 स्थिर है।

कर्नाटक में सक्रिय मामले बारह बढ़कर 1483 हो गये हैं। इस दौरान 37 मरीजों के ठीक होने से इस महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या 3904730 हो गयी है। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 40057 पर स्थिर है।