कोरोना संक्रमण के उपचार की दवा, रेमडेसिविर को लेकर आई राहत भरी खबर

नयी दिल्ली ,कोरोना संक्रमण के उपचार की दवा रेमडेसिविर को लेकर राहत भरी खबर आई  है।

कोरोना संक्रमण के उपचार के लिए उपयोग की जा रही रेमडेसिविर दवा के उत्पादन में तीन गुना की वृद्धि कर दी गई है ।
रसायन एवं उर्वरक राज्य मंत्री मनसुख मंडविया ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा,“ देश में तेज़ गति से रेमडेसिविर का उत्पादन बढ़ाया जा रहा है। सिर्फ कुछ ही दिनों में रेमडेसिविर की उत्पादन क्षमता तीन गुना तक हासिल की है और जल्द ही बढ़ती हुई मांग को पूरा कर पाएंगे। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सरकार द्वारा कोरोना से लड़ने के लिए अथक प्रयास जारी है। देश में रेमडेसिविर की बढ़ती मांग को देखते हुए इसका उत्पादन बढ़ा रहा है।
कुछ दिन में ही लगभग तीन गुना रेमडेसिविर उत्पादक प्लांट बढ़ाये जा चुके हैं। कोरोना हारेगा, जीतेगी ज़िन्दगी।”
देश के कई हिस्सों में इस दवा की कालाबाजारी की जा रही है तथा कई लोगों को इसके लिए गिरफ्तार भी किया गया है । कुछ स्थानों पर इस दवा की जमाखोरी भी की गई है ।

Related Articles

Back to top button