बलरामपुर, उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले मे कोरोना वायरस को लेकर राहत भरी खबर है कि यहाँ पिछले 14 दिनो मे एक भी कोरोना पॉजिटिव केस सामने नही मिला है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा घनश्याम सिंह ने बुधवार को बताया कि 23 अप्रैल के बाद से जिले मे एक भी कोरोना पॉजिटिव केस नही मिला है। पिछली 22 अप्रैल को पचपेडवा क्षेत्र के फजले रहमानिया इंटर कालेज मे क्वारांटाइन मे रखे गये एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यह जिले मे अब तक का पहला और आखिरी मामला है। मरीज का उपचार गोंडा जिले मे बने एल-1 हास्पिटल मे जारी है। रोगी का स्वास्थ्य सामान्य है।
उन्होने बताया कि अब तक जिले मे 606 व्यक्तियो का सैंपल कोरोना जाँच के लिए भेजा जा चुका है।इनमे 510 व्यक्तियो की जाँच रिपोर्ट निगेटिव आई है जबकि 83 व्यक्तियो के जाँच रिपोर्ट का इंतजार स्वास्थ्य विभाग को है।