तिरुवनंतपुरम , जानी-मानी गीतकार पद्मजा राधाकृष्णन का आज एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह 68 वर्ष की थी।
केरल की जानी-मानी गीतकार पद्मजा राधाकृष्णन का सोमवार तड़के यहां एक जिनी अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उनके परिवार में पुत्र एम आर राजाकृष्णन और पुत्री कार्तिका है।
दिवंगत संगीतकार एम जी राधाकृष्णन की पत्नी पद्मजा ने मलयायम फिल्म ‘मि. बेन’ के लिए गीत लिखे थे। यह फिल्म 2013 में रिलीज हुई थी। उन्होंने कई ऐसे भी गीत लिखे थे , जिन्हें उनके पति ने संगीतबद्ध किया था।