ओबीसी को भी मिले प्रमोशन मे आरक्षण, मंडल आयोग की पूरी संस्तुतियां लागू हों- विश्वनाथ शास्त्री
June 19, 2018
लखनऊ, प्रमोशन मे दलितों को दिये जाने वाले आरक्षण का स्वागत करते हुये कम्युनिस्ट नेता और पूर्व सांसद विश्वनाथ शास्त्री ने अन्य पिछड़े वर्ग को भी प्रमोशन मे दलितों के समान आरक्षण दिये जाने की मांग की है।
कम्युनिस्ट नेता और पूर्व सांसद विश्वनाथ शास्त्री ने कहा कि पूरे पिछड़े वर्ग के लिये यह बड़े प्रसन्नता की बात है कि अब प्रमोशन मे दलितों को आरक्षण मिलेगा। उन्होने कहा कि ओबीसी हमेशा दलितों को प्रमोशन मे आरक्षण दिये जाने के पक्ष मे रहा है।अन्य पिछड़े वर्गों की भी सामाजिक, शैक्षिक और आर्थिक स्थिति दलितों से काफी मिलती जुलती है। इसलिये अब दलितों के समान अन्य पिछड़े वर्गों को भी प्रमोशन मे आरक्षण दिया जाये।
पूर्व सांसद विश्वनाथ शास्त्री ने सरकार से मांग की है कि अन्य पिछड़े वर्गों की सामाजिक, शैक्षिक और आर्थिक स्थिति पर आधारित मंडल आयोग रिपोर्ट की संस्तुतियों को पूरी तरह से लागू किया जाये। अभी तक मंडल आयोग रिपोर्ट की मात्र एक संस्तुति को ही लागू किया गया है। जिसके तहत सरकारी नौकरियों मे आरक्षण दिया जा रहा है और वह भी आधा अधूरा है।
कम्युनिस्ट नेता ने कहा कि बिना सामाजिक विसंगतियों को दूर किये देश का विकास नही किया जा सकता है। इसके लिये जरूरी है कि देश के सबसे अधिक जनसंख्या वाले वर्ग अन्य पिछड़े वर्ग को प्रमोशन मे आरक्षण दिया जाये और उनके सामाजिक, शैक्षिक और आर्थिक विकास के लिये मंडल आयोग रिपोर्ट की संस्तुतियों को पूरी तरह लागू किया जाय।