कोविड-19 की स्वतंत्र जांच को लेकर प्रस्ताव पारित


जिनेवा,विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक तेद्रोस अधानॉम ग्रेब्रेयेसस ने कोरोना वायरस‘कोविड-19’ को लेकर स्वतंत्र जांच के लिए प्रस्ताव पारित करने पर विश्व स्वास्थ्य सभा (डब्ल्यूएचए) के सदस्य देशाें का आभार व्यक्त किया है।
श्री तेद्रोस ने कहा,“ मैं सदस्य देशों को संकल्प पारित करने के लिए धन्यवाद देता हूं। यह संकल्प कोराेना की वैश्विक असर आदि के स्वतंत्र और व्यापक मूल्यांकन से संबंधित है। लेकिन यह डब्ल्यूएचओ के प्रदर्शन तक सीमित नहीं है। मैं इस तरह के मूल्यांकन को जल्द से जल्द उचित समय पर शुरू करूंगा। हम वैश्विक स्वास्थ्य सुरक्षा और डब्ल्यूएचओ को मजबूत करने के लिए किसी भी पहल का स्वागत करते हैं।”
डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने कहा कि डब्ल्यूएचओ पारदर्शिता, जवाबदेही और निरंतर सुधार के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा, “ हम किसी से भी अधिक जवाबदेही चाहते हैं और मैं स्वास्थ्य आपात स्थिति में डब्ल्यूएचओ के काम की समीक्षा करने के लिए अपने सतत काम के वास्ते स्वतंत्र ओवरसाइट सलाहकार समिति के सदस्यों को और विशेष रूप से कल प्रकाशित महामारी की शुरूआत से अप्रैल तक के कोविड-19 प्रतिक्रिया पर उनकी रिपोर्ट के लिए धन्यवाद देता हूं।”
श्री तेद्रोस ने उम्मीद जताई कि स्वतंत्र जांच पैनल की सिफारिशों को सभी सदस्य देशों की ओर से गंभीरता से लिया जाएगा।