तेहरान, वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड 19) से गंभीर रूप से जूझ रहे ईरान ने लॉकडाउन के नियमों में ढील देते हुए देश में दो महीने के लंबे अंतराल के बाद रेस्तरां और फैके को खोलने की अनुमति दे दी है।
ईरान के उप स्वास्थ्य मंत्री मोहसीन फरहादी ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि सरकार की ओर से तय किए गए कुछ निश्चित स्वास्थ्य मानकों का पालन करते हुए रेस्तरां अपनी गतिविधियां शुरू कर सकते हैं।
इसके अलावा कैफे के लिए तंबाकू का इस्तेमाल किए बिना ही सेवा शुरू करने की अनुमति दी गयी है। दरअसल, ईरान में कैफे और टी हाउसों में हुक्का का प्रयोग काफी प्रचलित है। गौरतलब है कि ईरान ने मार्च के शुरू में ही देश में कई प्रकार की आर्थिक, खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा दिया था। लेकिन अप्रैल में अपनी सुस्त पड़ी हुई अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए ईरान ने नियमों में कुछ ढील दी है।
अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक ईरान में अब तक कोरोना संक्रमण के 137724 मामलों की पुष्टि हो चुकी है जबकि इस महामारी से 7451 लोगों की मौत हो चुकी है।