सीबीएसई 10वीं के नतीजे घोषित, ये हैं ऑल इंडिया टॉप 4 टॉपर्स
May 29, 2018
नई दिल्ली ,केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आज दसवीं कक्षा का परिणाम घोषित कर दिया. CBSE class 10th में चार छात्रों ने 499 अंक हासिल कर टॉप किया है. इस साल 4 स्टूडेंट्स सीबीएसई बोर्ड दसवीं के टॉपर हैं. नंदिनी और रिमझिम के अलावा डीपीएस गुड़गांव के प्रखर मित्तल और भवन विद्यालय कोचीन की श्रीलक्ष्मी जी ने टॉप किया है.
इसमें दो बेटियां यूपी की हैं. शामली के स्कॉटिश इंटरनेशनल स्कूल की नंदिनी गर्ग और बिजनौर के आरपी पब्लिक स्क्कूल की रिमझिम अग्रवाल ने 499 अंक हासिल कर प्रदेश और जिले का मान बढ़ाया है.
इस साल दसवीं बोर्ड का पास परसेंटेज 86.70% रहा. अगर लड़कियों के पास परसेंटेज पर बात की जाए तो उनका पास परसेंटेज 88.67% रहा. इसके अलावा लड़कों का पास परसेंटेज 85.32% रहा.