निर्वाचन कार्य का प्रशिक्षण लेकर लौट रहे अधिकारी की सड़क हादसे में मौत

खंडवा, मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में निर्वाचन कार्य का प्रशिक्षण लेकर लौट रहे एक अधिकारी की आज सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी।

पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले के मांधाता विधानसभा क्षेत्र में उप निर्वाचन कार्य में संलग्न अधिकारी अशोक कटारिया हरसूद जनपद में प्रभारी पंचायत इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत थे। वह निर्वाचन की ट्रेनिंग में प्रशिक्षण प्रभारी के रूप में नियुक्त किये गए थे। ट्रेनिंग से वापस लौटते वक्त एक वाहन ने मल्हारगढ़ और खुर्द के बीच उनकी मोटर साइकिल को टक्कर मार दी जिससे मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गयी।

जिला कलेक्टर अनय द्विवेदी और उप जिला निर्वाचन अधिकारी एस एल सिंघाड़े ने श्री कटारिया के निधन पर शोक संवेदना प्रकट की है।

Related Articles

Back to top button