बेटे की बारात लेकर लौट रहे पिता की सड़क हादसे मे मौत

कुशीनगर , उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में बेटे की बारात लेकर लौट रहे मजदूर की उसी ट्रैक्टर-ट्राली से कुचलकर मौत हो गई जिससे वह विदाई का सामान लेकर लौट रहा था।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि पडरौना कोतवाली क्षेत्र के मनिकौरा बिनटोली निवासी मजदूर मदन बिंद (50) के बेटे की 30 जून की रात शादी थी। बेटे की बारात लेकर वह मंगलवार की शाम को खड्डा क्षेत्र के बसही गांव में गया था। बुधवार को बहू को विदा कराकर बेटा कार से घर के लिए रवाना हुआ। विदायी का सामान ट्राली पर लाद कर मदन बिंद उसी ट्रैक्टर पर बैठकर घर आ रहा था।

एक बजे के आसपास ट्रैक्टर ट्राली जटहा बाजार थाना क्षेत्र में घूर छपरा, कचहरी टोला के पास मठिया माइनर से गुजर रही थी तभी फिसल कर मदन ट्रैक्टर से नीचे गिरा और ट्रैक्टर ट्राली से कुचलकर उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।

Related Articles

Back to top button