लखनऊ में दूसरो की जमीन अपनी बताकर पैसा ठगने वाला इनामी जालसाल गिरफ्तार

arest

लखनऊ, उत्तर प्रदेश की लखनऊ पुलिस ने विभूतिखण्ड क्षेत्र से दूसरो की जमीन अपनी बताकर बेचने के नाम पर ठगी करने वाले इनामी जालसाल को आज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

पुलिस उपायुक्त सोमेन वर्मा ने बताया कि विभूतिखण्ड पुलिस ने दूसरों की जमीन और प्लाट को अपनी बताकर लोगों को बेचने के नाम पर पैसा ठगने वाले प्रेम प्रकाश शर्मा को बांसमंडी निकट पॉलीटेक्निक चौराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया।

यह बदमाश मडियांव इलाके का रहने वाला है। इसके खिलाफ विभूतिखण्ड ,वजीरगंज और गोमतीनगर थाने में तीन मामले दर्ज हैं। यह बदमाश कई साल से फरार चल रहा था। इसकी गिरफ्तारी पर 15 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश को जेल भेज दिया गया है।

Related Articles

Back to top button