नई दिल्ली, हिंसक झड़पों में कम से कम 90 की मौत, ईद-अल-अजहा के दौरान भी हिंसा जारी रही थी।
लीबिया के मुरजुक शहर में हुयी सामुदायिक हिंसक झड़पों में कम से कम 90 नागरिको की मौत हो गयी और सैकड़ों अन्य घायल हो गये है।
संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता ने जारी बयान में कहा कि दक्षिणी लिबिया के मुरजुक शहर में इस महीने की शुरुआत में हवाई हमलों सहित हिंसक झड़पों कम से कम 90 नागरिकों की मौत हो गई और 200 से अधिक लोग घायल हो गये।
उन्होंने कहा कि मुरजुक शहर के क्षेत्र में 4 अगस्त को हवाई हमले के बाद लगातार हिंसक झड़पो में इजाफा हो रहा है।
ईद-अल-अजहा के दौरान भी लड़ाई जारी रही।
संयुक्त राष्ट्र ने 10-11 अगस्त को संघर्ष विराम का प्रयास किया था।उन्होंने कहा कि इन हिंसक झड़पों के कारण पश्चिम अफ्रीका से 6426 लोग और 270 प्रवासी विस्थापित हो गये है।मुरजुक शहर के बुनियादी ढांचे, बाजारों को नुकसान बड़े स्तर पर नुकसान हुआ है।