सुपर डांसर-चैप्टर 3 के कंटेस्टेंट के साथ नजर आए रित्विक धनजानी,देखें वीडियो…
January 17, 2019
नई दिल्ली,टीवी के डांस रियलिटी शो सुपर डांसर का तीसरा चैप्टर शुरू हो चुका है। यह शो न केवल डांसिंग के कौशल का जश्न मनाता है बल्कि इस कौशल में निपुण होने के लिए युवा प्रतिस्पर्धियों के जुनून और समर्पण का सम्मान भी करता है।
11 शहरों में ऑडिशन के बाद, जिसमें बेहतरीन युवा प्रतिभाएं सामने आईं, प्रतिष्ठित सुपर जजेज- शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, गीता कपूर और अनुराग बसु ने हाल ही में टॉप 12 प्रतिस्पर्धियों के नामों की घोषणा जो डांस का कल बनने का वादा करते हैं। टॉप 12 में से चार प्रतिस्पर्धी दिल्ली पहुंचे तो दिल वालों के शहर ने उनका दिल खोलकर स्वागत किया!
प्रतिस्पर्धी गौरव सरवन, सक्षम शर्मा, देविका नायर और तेजस वर्मा ने अपने-अपने सुपर गुरु – अमरदीप सिंह नट, वैभव घुगे, ऐश्वर्या राधाकृष्णन और तुषार शेट्टी के साथ अपने पावर पैक परफॉर्मंस, नॉन-स्टॉप एक्साइटमेंट और हंसी-मजाक के तड़के के साथ सबका मनोरंजन किया। शो के मेजबान रित्विक धनजानी ने अपनी मजेदार बातों और चार्म से माहौल में और भी चार चांद लगा दिए।
यहां से 12 प्रतिस्पर्धियों का सफर शुरू हो चुका है क्योंकि वे अपने सुपर गुरुओं की निगरानी में अपने जुनून को बढ़ाने के लिए काम करने वाले हैं। हफ्ता-दर-हफ्ता दर्शकों को इन बेहतरीन प्रतिभाओं का जबरदस्त परफॉर्मेंस देखने को मिलने वाला है।