उज्जैन, पश्चिमी मध्यप्रदेश में आने वाले उज्जैन जिले में लंबे अंतराल के बाद पिछले 24 घंटों में हुई तेज बारिश से क्षेत्र के शिप्रा नदी सहित कई नाले उफान पर हैं। कल दोपहर से शुरु हुई बारिश के कारण आम लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया।
अधिकारिक सूत्रों के अनुसार उज्जैन में 117 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। इसके कारण मोक्षदायिनी क्षिप्रा नदी के घाटों पर स्थित अधिकतर मंदिर पूरी तरफ से जल मग्न हो गए। यहां स्थित मंदिर के गुंबज व गेट डूब गए।
वहीं उज्जैन शहर के एकमात्र जल प्रदाय स्त्रोत गंभीर नदी पर बने बांध में पानी का लेवल बढ़ता जा रहा है। गंभीर नदी में पानी की आवक तेजी से बढ़ रही है।
जिले में अभी तक कुल 594 मिली मीटर बारिश हो गई है।