लखनऊ, हरदोई-शाहजहांपुर मार्ग पर सोमवार रात खड़े ट्रक से एक तेज रफ्तार कार जा टकराई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हो गए।
हरदोई की कोतवाली शाहबाद क्षेत्र के नालंदा स्कूल के पास एक खड़े ट्रक में लखनऊ की तरफ़ से आती हुई तेज रफ्तार कार जा टकराई, जिसमें सवार आठ लोग गाड़ी में ही फंस गए।
पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने बताया कि पुलिस घायलों को बाहर निकाल कर उपचार के लिए शाहाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई, जहां डॉक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया । मृतकों में देवेंद्र (25),सुनील कुमार (33),अखिलेश (50) शामिल हैं।
घायलों में आशीष, दिनेश, शिवम, आकाश और छोटे लाल मुंशीलाल शामिल हैं। ये सभी लोग लखनऊ से बारात से शामिल होकर वापस जा रहे थे।