यूपी में हुआ दिलदहला देने वाल सड़क हादसा, हुई कई लोगो की मौत

देवरिया, उत्तर प्रदेश में देवरिया के लार क्षेत्र में एक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गयी जबकि एक गम्भीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि सलेमपुर-लार मार्ग पर मझवलिया गांव के पास बीती रात तेज रफ्तार बोलेरो और स्कूटी में टक्कर हो गयी जिसकी चपेट में एक मोटरसाइकिल भी आ गयी। इस हादसे में पांच की मौके पर ही मृत्यु हो गयी जबकि एक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्होने बताया कि मृतकों में दो देवरिया और एक गोरखपुर का निवासी है जबकि दो की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है। मृतकों में एक की पहचान लार थाना क्षेत्र के रावत पार अमेठिया निवासी राजन सिंह, कपरौली निवासी प्रमोद यादव और गोरखपुर के सहजनवा निवासी प्रिंस तिवारी के रूप में हुई है।

Related Articles

Back to top button