कुशीनगर, कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए गत 23 मार्च से जिले में लाॅकडाउन के चलते निगम रोडवेज को दो करोड़ 17 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
एआरएम बिंदु प्रसाद ने शनिवार को यहां बताया कुशीनगर जिले में पडरौना डिपो से निगम की कुल 21 बसों का संचालन होता है। इसमें से दस बसें लखनऊ, तीन बस दिल्ली और शेष आठ बसें गोरखपुर समेत जिले के विभिन्न स्थानों पर संचालित होती हैं। इसके अलावा गोरखपुर, देवरिया, बालिया आदि शहरों के लिए अनुबंधित 15 बसों का संचालन किया जाता है।
इन बसों के संचालन से पडरौना डिपो को प्रतिदिन करीब साढ़े तीन लाख रुपये की आमदनी होती है। लेकिन कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों की सुरक्षा के लिए चल रहे लॉक डाऊन के चलते आम लोगों की यात्रा के लिए बीते 23 मार्च से ही रोडवेज की बसों का संचालन पूरी तरह बंद है। इसके चलते साढ़े तीन लाख रुपये के हिसाब से रोडवेज को अब तक करीब दो करोड़ 17 लाख रुपये की चपत लगी है।
उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के चलते आम यात्रियों के लिए बसों का संचालन बंद है। ऐसे में डिपो को प्रतिदिन मिलने वाले राजस्व प्राप्त नहीं हो पा रहा है।