Breaking News

पिस्तौल के साथ पकड़ा गया बदमाश कोरोना संक्रमित,थाने में मचा हड़कंप

कोटा, राजस्थान में कोटा के उद्योग नगर थाना क्षेत्र में पिस्तौल के साथ पकड़े गए एक बदमाश के आज कोरोना वायरस से संक्रमित पाये जाने पर थाने में हड़कंप मच गया।

पुलिस के अनुसार इस 27 वर्षीय बदमाश को औद्योगिक क्षेत्र के सूर्य नगर में अंधेरी पुलिया के पास किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने के इरादे से खड़े होने की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घेराबंदी करके रविवार रात को गिरफ्तार किया था। उसके पास से एक कारतूस सहित देशी पिस्तौल बरामद की गई थी।

पुलिस बताया कि गिरफ्तारी के बाद कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए बदमाश का कोरोना वायरस टेस्ट कराया गया, जिसमें कोटा मेडिकल कॉलेज की माइक्रो बायोलॉजी लैब की रिपोर्ट में वह कोरोना संक्रमित पाया गया। यह रिपोर्ट मिलने के बाद उद्योग नगर थाना क्षेत्र के पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया।

गिरफ्तार बदमाश के कोराना वायरस से संक्रमित मिलने के बाद पुलिस के साथ चिकित्सा विभाग भी सतर्क हो गया और अब एहतियात के तौर पर इसके संपर्क में आए सभी पुलिसकर्मियों का कोरोना वायरस संबंधित टेस्ट कराए जाने के अलावा पूरे उद्योग नगर थाना परिसर को सेनेटाइज किया जा रहा है।