Breaking News

रेडियो जॉकी के तौर पर अपनी दूसरी पारी से रोमांचित है अभिनेत्री करीना कपूर खान

नई दिल्ली, रेडियो स्टेशन 104.8 इश्क ने करीना कपूर खान के साथ आमला प्रेजेन्ट्स ‘व्हाट वूमेन वांट’ का दूसरा सीजन लॉन्च किया रेडियो शो में अपनी वापसी पर बॉलीवुड की बेगम प्रभावशाली महिलाओं और महारथी पुरूषों की मेजबानी करेंगी यह रिकॉर्डतोड़ शो 12 दिसंबर से डिजिटल और रेडियो पर लाइव होने के लिये तैयार है।

भारत के पहले रोमांटिक रेडियो स्टेशन 104.8 इश्क ने अपने प्रसिद्ध शो ‘व्हाट वूमेन वांट’ के दूसरे सीजन के लॉन्च की घोषणा की है, जिसकी मेजबानी खूबसूरत करीना कपूर खान करेंगी। पहले सीजन में अपने जोशीले व्यक्तित्व से आरजे की भूमिका को नया आयाम देने और महिलाओं से जुड़ी रूढ़ियों को तोड़ने के बाद बॉलीवुड की यह मेगास्टार विचित्र विषयों पर विभिन्न प्रकार के अतिथियों के साथ चर्चा के लिये लौट आई है, जिसकी शुरूआत 12 दिसंबर 2019 से होगी। शो के स्तर को ऊँचा करने के लिये इस बार करीना प्रभावशाली महिलाओं को बुलाएंगी और ऐसे पुरूष अतिथि भी होंगे, जो अपने क्षेत्र के महारथी हैं।

रेडियो जॉकी के तौर पर अपनी दूसरी पारी से रोमांचित अभिनेत्री करीना कपूर खान ने कहा, ‘‘मैं रेडियो पर वापसी कर और ऐसे शो से जुड़ने पर उत्साहित हूँ, जो गैर-पारंपरिक विषयों को उठाता है। डाबर आमला‘स व्हाट वूमेन वांट 2 में महिलाओं के दृष्टिकोण के साथ पुरूषों की आवाज भी होगी, इसमें कुछ ऐसा होगा, जो किसी ने इससे पहले नहीं देखा होगा। यह पहले सीजन से ज्यादा रोमांचक, इंटरैक्टिव और मनोरंजक होगा और मैं 104.8 इश्क पर दूसरे सीजन के लॉन्च का बेसब्री से इंतजार कर रही हूँ।’’

पिछले वर्ष मिली अपार सफलता को देखते हुए ही, इश्क एफएम ने इस बार भी करीना कपूर खान को माइक दिया है। करीना कई महिलाओं और पुरूषों के लिये आदर्श हैं और उनका स्थिर तथा समृद्ध व्यक्तित्व  इस शो के थीम और चैनल के साथ फिट बैठता है। व्हाट वूमेन वांट का यह सीजन अधिक विलक्षण और अद्भुत होगा, जिसमें प्रेरक महिलाएं और पुरूष होंगे। यह अधिक बड़ा और बेहतर होगा और डिजिटल तथा रेडियो पर साल का सबसे अनोखा शाहकार बनने की गारंटी देता है। इश्क के यूट्यूब चैनल पर करीना कपूर खान के साथ व्हाट वूमेन वांट का दूसरा सीजन देखें और रेडियो पर इसका प्रसारण सोमवार से शुक्रवार रात 8 बजे और सुबह 10 बजे होगा।