रोनाल्डो के पेनल्टी गोलों ने जुवेंटस को दिलाया ड्रा

तूरिन, करिश्माई स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के पेनल्टी पर किये गए दो गोलों की मदद से जुवेंटस ने सीरी ए फुटबॉल चैंपियनशिप में शनिवार को अटलांटा के खिलाफ मुकाबला 2-2 से ड्रा करा लिया।

जुवेंटस को दोनों पेनल्टी हैंडबॉल के कारण मिली। रोनाल्डो ने दोनों पेनल्टी को गोल में बदलकर अपनी टीम को बराबरी दिलाई जिसके बाद जुवेंटस लगातार नौंवीं बार सीरी ए खिताब जीतने की तरफ अग्रसर हो गया है।

पुर्तगाल के रोनाल्डो ने इन दोनों गोलों से इस सत्र में उनके गोलों की संख्या 28 पहुंच गयी है और जुवेंटस अंक तालिका में दूसरे स्थान के लाजियो से आठ अंक आगे हो गया है जबकि अभी छह मैच खेले जाने बाकी हैं। अटलांटा तीसरे स्थान पर है।

बॉक्स के अंदर दोनों हैंडबॉल जानबूझकर नहीं थे लेकिन नियमों के तहत पेनल्टी दी गयी और जुवेंटस ने दो बार पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए मैच ड्रा करा लिया।

Related Articles

Back to top button