नागपुर, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ(आरएसएस) ने बुधवार को बाबरी मस्जिद ध्वस्त मामले में सभी आरोपियों को बरी करने के केन्द्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई )की विशेष अदालत के फैसले का स्वागत किया।
आरएसएस के महासचिव भैयाजी जोशी ने ट्वीट किया ” विवादास्पद ढांचे के ढहाने के मामले में सभी आरोपियों को बरी करने के सीबीआई की विशेष अदालत के फैसला का आरएसएस स्वागत करता है। फैसले के बाद समाज के सभी वर्गों को एकता और सौहार्द में एक साथ आगे आना चाहिए और देश के सामने खड़ी चुनौतियों का सामना करने तथा देश की प्रगति के लिए सफलतापूर्वक काम करना चाहिए “।
उल्लेखनीय है कि लखनऊ में सीबीआई की विशेष अदालत ने भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी तथा मुरली मनोहर जोशी समेत इस मामले के सभी 32 आरोपियों को यह कहते हुये बरी कर दिया कि उनके खिलाफ कोई निर्णायक सबूत नहीं है।