पटना , बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड को मिला नया प्रदेश अध्यक्ष मिल गया है।
बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (जदयू) का नया प्रदेश अध्यक्ष पूर्व विधायक उमेश कुशवाहा को बनाया गया है ।
जदयू राज्य कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक के दूसरे और अंतिम दिन रविवार को वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने स्वास्थ्य कारणों से पद से इस्तीफा दे दिया । इसके बाद जदयू के नए प्रदेश अध्यक्ष के लिए बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने श्री उमेश कुशवाहा के नाम का प्रस्ताव रखा गया, जिसे सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया है।
उमेश कुशवाहा वर्ष 2015 में वैशाली के मनहार से भारतीय जनता पार्टी के अच्युतानंद को पराजित कर विधायक निर्वाचित हुए थे । हालांकि, 2020 के विधानसभा चुनाव में वह राष्ट्रीय जनता दल की वीणा देवी से पराजित हो गए ।