सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाला गिरफ्तार

देवरिया, उत्तर प्रदेश की देवरिया पुलिस ने सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी और अफवाह फ़ैलाने के आरोप में अमेठी जिले के एक शख्स को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने रविवार को बताया कि 25 जून को दीपक चौधरी नामक व्यक्ति ने देवरिया जिला में एक पुरूष एवं महिला को नग्न कर घुमाये जाने के संबन्ध में ट्वीट किया गया था जिसके संबन्ध में देवरिया पुलिस ने सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों से घटना देवरिया की न होने तथा किसी अन्य राज्य की घटना होने का तथ्य अंकित करते हुए ट्वीट का खण्डन किया था।

उन्होने बताया कि जानकारी पर पता चला कि उक्त शख्स ग्राम-जगतपुर थाना-शिवरतन गंज अमेठी का रहने वाला है तथा उसके द्वारा बिना किसी पुष्टि के पुरानी और किसी अन्य जगह की घटना को देवरिया का बताते हुए ट्वीट किया गया था, जिससे आम जनमानस के मध्य अफवाह व भ्रामक सूचना प्रसारित हुई।

प्रवक्ता ने बताया कि कोतवाली सदर में धारा-188, 153ए, 505(1ख) भादंसं 45 आईटी एक्ट एवं 4/6 स्त्री अशिष्ट रूपण प्रतिशेध अधिनियम का केस दर्ज करते हुए पुलिस ने दीपक चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है।

Related Articles

Back to top button