बेंगलुरु, कर्नाटक के शहरी विकास मंत्री बयराती बस्वराज ने खुद के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जानकारी दी है।
श्री बस्वराज ने सोमवार रात ट्वीट कर बताया ‘मेरे आज कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुयी है। मुझे कोई स्वास्थ्य समस्या नहीं है। डाक्टर की सलाह पर मुझे अस्पताल में भर्ती कराया गया और उपचार चल रहा है। सभी के आशीर्वाद और शुभकामनाओं से मैं जल्द ठीक हो जाउंगा।’
इससे पहले पशुपालन मंत्री प्रभु चवन, श्रम मंत्री ए शिवराम हेब्बार, ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज मंत्री के एस ईश्वरप्पा तथा महिला एवं बाल विकास मंत्री शशिकला जोली कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। पिछले माह मुख्यमंत्री येदियुरप्पा, स्वास्थ्य मंत्री बी श्रीरामुलू, पर्यटन मंत्री सी टी रवि, कृषि मंत्री बीसी पाटिल तथा वन मंत्री आनंद सिंह कोरोना संक्रमित हो गए थे और अब ये ठीक हैं।
इनके अलावा नेता विपक्ष सिद्दारामैया तथा कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस समिति के मुखिया डी के शिवकुमार भी कोरोना संक्रमित पाये गये थे, जो अब स्वस्थ हो गये हैं।