मॉस्को, रूस ने इस वर्ष (वर्ष 2020) के अंत तक अंतरिक्ष में छह गोनेट्स-एम संचार उपग्रहों को अंतरिक्ष की कक्षा में स्थापित करने की योजना बनाई है।
अंतरिक्ष सूत्रों के अनुसार सितंबर तक प्लेसेटस्क कॉस्मोड्रोम से फ्रीगैट बूस्टर के साथ सोयूज-2.1 बी वाहक रॉकेट पर तीन गोनेट्स-एम उपग्रहों काे पहले प्रक्षेपित किये जाने की योजना है जबकि अन्य को नवंबर-दिसंबर मेें लांच करने की योजना बनायी गई है।”
सूत्रों के अनुसार गोनेट्स-उपग्रहों के साथ एक कुछ विदेशी और विभिन्न रूसी उपग्रहों को भी संयुक्त रूप से लांच किया जाएगा।
गोनेट्स उपग्रह प्रणाली के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पावेल चेरेनकोव ने इसी वर्ष फरवरी में कहा था कि अगस्त-सितंबर 2020 के लिए तीन गोनेट्स उपग्रहों को लांच करने की योजना बनायी गयी है।