सचिन पायलट ने सार्वजनिक रूप से प्रगट की कांग्रेस से नाराजगी, किया ये बड़ा बदलाव

नयी दिल्ली,  राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष तथा उप-मुख्यमंत्री के पद से मंगलवार को हटाए गए वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने अपने ट्वीटर प्रोफ़ाइल में बदलाव करते हुए कांग्रेस शब्द हटा दिया है।

श्री पायलट ने कांग्रेस की तरफ से की गई कार्रवाई के बाद अपने नाम के साथ लिखे कांग्रेस शब्द हटाकर उसकी जगह पूर्व मंत्री तथा टोंक से विधायक शब्द प्रोफाइल में रखा है।

कांग्रेस ने श्री पायलट को अध्यक्ष पद से हटाकर वरिष्ठ नेता गोविंद सिंह डोटासरा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनाया है।

इस बीच कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने श्री पायलट पर एहसान जताते हुए कहा “सचिन पायलट को कांग्रेस ने 2003 में कांग्रेस पार्टी में शामिल किया, 2004 में 26 साल की उम्र में सांसद बनाया, 32 साल की उम्र में केन्द्रीय मंत्री बनाया, 36 साल की उम्र में प्रदेश अध्यक्ष बनाया, 40 साल की उम्र में उपमुख्यमंत्री बनाया..! अब भी कम है..?”

Related Articles

Back to top button