हरदोई, उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में आज सुबह गांव के बाहर एकांत में आश्रम बनाकर रह रहे एक साधु और उसके साथ रहने वाली साध्वी और साधु के बेटे की आश्रम में ही बने मकान के बाहर ईंट पत्थर से सर कुचल कर हत्या कर दी गई। तीनों के शव मकान के बाहर चारपाई पर पड़े मिले।
आश्रम में साधु ,साध्वी और बेटे की हत्या के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस जमीनी रंजिश और अन्य पहलुओं पर पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है लेकिन अभी किसी भी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची हुई है। फॉरेंसिक विभाग की टीमों से लेकर पुलिस के बड़े अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।
पुलिस अधीक्षक अमित गुप्ता ने यहां कहा कि हरदोई के टडियावा इलाके के कुआ मऊ गांव के बाहर आश्रम बनाकर रह रहे साधु हीरादास , उनके संग रहने वाली साध्वी मीरा दास और पुत्र चेतराम के शव आश्रम में ही बने मकान के बाहर चारपाई पर पाए गए। तीनों की हत्या ईंट पत्थरों से कुचलकर की गई थी।
पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुटी हुई है कि आखिर साधु और साध्वी और उसके बेटे की हत्या किस वजह से की गई।