आखिर धीरे-धीरे भगवा रंग मे रंग गये, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
August 15, 2018
नयी दिल्ली, स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर को संबोधित करते हुये, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस बार भी सर पर साफा बांधने की अपनी परंपरा को जारी रखा। लेकिन अबकी बार भा साफे के रंग बदलने का क्रम जारी रहा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सबसे पहले प्रधानमंत्री के तौर पर सन् 2014 में, स्वतंत्रता दिवस समारोह में अपने पहले संबोधन के दौरान नांरगी और हरे रंग का जोधपुरी साफा बांधा था। वर्ष 2015 में भी वह लाल एवं हरे रंग की पट्टियों वाला साफा पहने नजर आए थे जबकि 2016 में उन्होंने लाल-गुलाबी-पीले रंग का राजस्थानी साफा पहना था।
पिछले साल सन् 2017व मे प्रधानमंत्री ने क्रीम और पीले-लाल रंग का साफा पहना था। देश आज 72वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है और देशवासी देशभक्ति की भावना में रंगे हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में साफा बांधने की अपनी परंपरा को जारी रखते हुए आज लाल किले के प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए भगवा रंग का साफा पहना था, जिसकी किनारी लाल बंधेज की थी।