नयी दिल्ली , संस्कृति मंत्रालय की स्वायत्त संस्था साहित्य अकादमी ने भी कैरोना वैश्विक महामारी (कोविड-19) से लड़ने के लिए पीएम केयर्स फण्ड में एक दिन का वेतन देने का फैसला किया है।
अकादमी के सचिव के. श्रीनिवास राव ने मंगलवार को यहाँ यूनीवार्ता को बताया कि देश मे कोरोना से लड़ने के लिए हर व्यक्ति और संस्था को आगे आने की जरूरत है। साहित्य अकादमी भी कोरोना वायरस से लड़ने के लिए बनाए गए कोष में अपने कर्मचारियों के एक दिन का वेतन दान में देगी । उन्होंने कहा कि अकादमी के सारे कर्मचारियों के एक दिन के वेतन की यह राशि लगभग तीन लाख बनेगी। यह राशि पीएम केयर्स फण्ड में जमा की जायेगी।
उन्होंने कहा, “हमारी संस्था देश के साहित्यकारों की सर्वोच्च एवं प्रतिष्ठित संस्था है। उसकी ओर से इस कोष में हमारे योगदान का प्रतीकात्मक महत्व है।” उन्होंने बताया कि दिल्ली के मुख्य कार्यालय के अतिरिक्त मुंबई, कोलकोता, चेन्नई और बेंगलुरु में साहित्य अकादेमी के क्षेत्रीय कार्यालय है और यहां कुल मिलाकर लगभग 200 कर्मचारी कार्यरत है। सभी कर्मचारी अपना अंशदान इस फण्ड में देंगे।
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन से एक दिन की राशि दान देने की अपील की थी।