नयी दिल्ली , साहित्य अकादमी 73 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ” स्वतंत्रता संविधान और साहित्य विषय” पर ऑनलाइन पैनल चर्चा का आयोजन कर रही है । यह चर्चा 15 अगस्त की सुबह 11:00 बजे अकादमी की वेबसाइट पर प्रसारित की जाएगी।
इस चर्चा में देश के महत्वपूर्ण लेखक ,पत्रकार और विद्वान भाग ले रहे हैं । चर्चा के प्रतिभागी हैं – सिक्किम के पूर्व राज्यपाल और प्रख्यात लेखक और प्रशासक बी पी सिंह ,कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के कुलपति और वरिष्ठ पत्रकार बलदेव भाई शर्मा,साहित्य अकेडमी पुरस्कार से सम्मानित बहुचर्चित कथा लेखिका और विदुषी चित्रा मुद्गल , गुजराती भाषा के प्रख्यात कवि कथाकार और दृश्य कलाकार प्रमोद पारिख , प्रख्यात विद्वान, और उत्कल विश्वविद्यालय में विजिटिंग प्रोफेसर जतिन नायक, भारतीय अंग्रेजी कवयित्री, चित्रकार,और समालोचक सुकृता पाल कुमार, अंग्रेजी कवि, लेखक और टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज में प्रोफेसर अश्विनी कुमार, भारत में टीवी पत्रकारिता के शुरुआती दौर के अग्रणी पत्रकार प्रभात शुंगलू और वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी और संविधान विशेषज्ञ तथा कवि सुनील कुमार गौतम ।।
इस लॉकडाउन में अकादमी पिछले दो माह से अधिक समय से ऑनलाइन गोष्ठियां आयोजित कर रही हैं।