इस बाइक के बीएस 6 वाहनों की बिक्री इतने लाख हुयी पार
February 27, 2020
नयी दिल्ली , दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के बीएस 6 वाहनों की बिक्री का
आंकड़ा 3 लाख से अधिक वाहनों को पार कर लिया है।
कंपनी ने जारी बयान में कहा कि बीएस छह वाहनों में अभी पांच 5 माॅडल शामिल हैं
जिसमें एक्टिवा 125 बीएस6, एसपी 125, एक्टिवा 6जी, डियो बीएस6 और शाईन बीएस6 है।
उसने कहा कि उसकी चारों फैक्टरियों में शत प्रतिशत बीएस 6 वाहनों का उत्पादन शुरू कर दिया है।
कंपनी ने बीएस6 के लिए निर्धारित एक अप्रैल 2020 से करीब छह महीने पहले ही अपना पहला बीएस 6 वाहन उतरा था।
Sales of BS6 vehicles of this bike exceeded lakhs 2020-02-27