Breaking News

सलमान खान ने ऋषि कपूर को श्रद्धांजलि अर्पित कर मांगी माफी, आखिर क्यों खराब हुये रिश्ते ?

मुंबई, अभिनेता सलमान खान ने ट्वीट कर ऋषि कपूर को श्रद्धांजलि अर्पित की और ऋषि कपूर से माफी भी मांगी हैं।

सलमान खान औऱ ऋषि कपूर के बीच झगड़े औऱ मनमुटाव को लेकर ढेरों खबरें सामने आईं। कई मौके पर सलमान खान औऱ ऋषि कपूर के बीच झगड़े होते-होते भी बचे। लेकिन आज ऋषि कपूर जब दुनिया को अलविदा कह चुके हैं, तो सलमान खान ने भी सारे गिले शिकवे भुला दिए औऱ उनसे माफी मांगते हुए अंतिम विदाई देकर एक ट्वीट किया।

सलमान खान ने ट्वीट कर लिखा- भगवान आपकी आत्मा को शांति दे चिंटू सर, कहा सुना माफ, परिवार और फ्रेंड्स को इस दुख को सहने की शक्ति मिले.

ऋषि कपूर और सलमान खान के बीच कड़वाहट काफी पहले से थी। यह बात तब की है जब ऋषि के बेटे रणबीर कपूर फिल्मों से दूर थे। मुंबई के एक क्लब में सलमान खान अपनी एक फिल्म की सक्सेस पार्टी को संजय दत्त के साथ एंजॉय कर रहे थे। वहीं रणबीर कपूर भी अपने कुछ दोस्तों के साथ उस पार्टी में आए थे। उस वक्त किसी बात पर दोनों के बीच झगड़ा हुआ। बात इतनी बढ़ी कि सलमान खान ने रणबीर कपूर को चांटा मार दिया।

जब रणबीर के पिता ऋषि कपूर को इस बारे में खबर हुई तो उन्हें बहुत गुस्सा आया। इस बारे में जब सलमान खान के पिता सलीम खान को भी पता चला तो उन्होंने पहले तो सलमान खान को समझाया कि जाकर ऋषि कपूर से माफी मांगे। लेकिन जब सलमान खान नहीं माने तो खुद सलमान के पिता ने ऋषि कपूर से इस घटना के लिए माफी मांगी।

हालांकि बाद में सलमान खान रणबीर कपूर की फिल्म ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’ में भी नजर आए थे। इस फिल्म में उन्होंने स्पेशल अपीयरेंस दिया था।

रिश्तों में तब और कड़वाहट आई, जब कटरीना कैफ ने सलमान खान से ब्रेकअप कर लिया और रणबीर कपूर को डेट करने लगीं। हालांकि अब सलमान और कटरीना अच्छे दोस्त हैं, लेकिन ऋषि कपूर के साथ सलमान का रिश्ता खट्टा-मीठा ही रहा।

एकबार फिर बात तब बिगड़ी जब ऐक्ट्रेस सोनम कपूर के वेडिंग रिसेप्शन में कैटरीना कैफ का जिक्र आया। बताया जाता है कि वहां सलमान ने ऋषि कपूर को देखकर हाय-हैलो भी नहीं कहा था। यह देख ऋषि कपूर गुस्से से भड़क गए और उनका सलमान की भाभी यानी सोहेल खान की वाइफ सीमा खान से झगड़ा हो गया। इसमें ऋषि कपूर ने सोहेल खान की पत्नी से सलमान को लेकर कुछ गलत कह दिया था। जब सलमान को इस बारे में पता चला तो सलमान ऋषि कपूर को वहां ढूंढने लगे थे। लेकिन नीतू कपूर ने भांप लिया कि अगर सलमान और ऋषि कपूर आमने सामने आए तो बात बढ़ जाएगी। ऐसे में वह ऋषि कपूर को वहां से लेकर चली गई थीं। बाद में नीतू ने इस वाकये के लिये सलमान से माफी भी मांगी थी।

एक इंटरव्यू के दौरान सलमान ने ऋषि कपूर का नाम लिए बिना कहा था कि अगर कोई लगातार उनकी या उनके परिवार के सदस्य की बेइज्जती करते रहेंगे तो वह भी उसे कभी इज्जत नहीं देंगे। सलमान ने आगे कहा था कि इंडस्ट्री में एक- दो परिवार ऐसे हैं जिनसे उन्हें बदले में कभी इज्जत और प्यार नहीं मिला। उस इंटरव्यू में सलमान खान ने कहा था कि इंडस्ट्री के कुछ लोगों का उनके घर में कभी भी स्वागत नहीं किया जाएगा।
हालांकि बाद में सब धीरे-धीरे ठीक हो रहा था। ऋषि कपूर जब कैंसर के इलाज के लिए न्यूयॉर्क में थे, तो उस वक्त वह लगातार ऋषि कपूर की हेल्थ से जुड़ी जानकारी लेते रहते थे।