सलमान खान तो मनायेंगे अपना जन्मदिन, पर साथी करेंगे ये काम ?
December 16, 2018
मुम्बई, बालीवुड अभिनेता सलमान खान तो इस माह अपने जन्मदिन को सेलीब्रेट करेंगे , वहीं उनके खास लोग कुछ खास काम मे मशरूफ होंगे। यह जानकारी फिल्मकार अली अब्बास जफर ने दी।
फिल्मकार अली अब्बास जफर ने बताया कि उनकी आने वाली फिल्म ‘भारत’ की, आखिरी चरण की शूटिंग नए साल में शुरू होगी। जफर ने ट्विटर पर अपने प्रशंसकों को यह जानकारी दी। उन्होंने लिखा, ‘‘ फिल्म ‘भारत’ की दिल्ली और पंजाब में शूटिंग पूरी। आखिरी चरण की शूटिंग नए साल में शुरू की जाएगी…भाई (सलमान खान के) के जन्मदिन वाले महीने में कौन काम करता है..पर हम संपादन (एडिटिंग) के काम में लगे हैं।’’ ‘भारत’ के अगले साल ईद पर रिलीज होने की संभावना है।
फिल्म में सलमान खान मुख्य भूमिका में नजर आएंगे जिनका 27 दिसम्बर को 53वां जन्मदिन है। इसके अलावा कैटरीना कैफ और दिशा पटानी भी फिल्म में नजर आएंगी। फिल्म वर्ष 2014 में आई दक्षिण कोरियाई फिल्म ‘ओड टू माय फादर’ का रिमेक है। फिल्म का निर्माण अतुल अग्निहोत्री की निर्माण कम्पनी ‘रील लाइफ प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड’ और भूषण कुमार की ‘टी-सीरिज’ कर रही हैं।