मुंबई , बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान टीवी पर नया शो ‘हाउस ऑफ भाईजान’ ला रहे हैं।
लॉकडाउन के चलते सलमान खान पनवेल स्थित अपने फार्महाउस पर समय बिता रहे हैं। फॉर्महाउस पर रहते हुए सलमान खान ने फैंस के लिए म्यूजिक वीडियो रिलीज किए हैं। अब चर्चा है कि सलमान खान जल्द ही एक शो भी शुरू करने वाले हैं।इस शो में क्वारंटीन में रहते हुए सलमान खान की जिंदगी से फैंस को परिचित कराया जाएगा। इस शो का नाम ‘हाउस ऑफ भाईजान’ होगा। यह शो कलर्स पर प्रसारित किया जाएगा।
कहा जा रहा है कि शो के जरिए सलमान खान के फैंस फार्महाउस पर उनकी जिंदगी से वाकिफ हो सकेंगे। इस शो की होस्टिंग एक्ट्रेस वलूशा डिसूजा करेंगी। एसके टीवी और बानिजे एशिया इसे प्रोड्यूस करेगा। ऐसा माना जा रहा है कि फार्महाउस पर मौजूद स्टाफ भी सलमान खान के इस शो का हिस्सा रहेंगे।
गौरतलब है कि फार्महाउस में रहते हुए ही सलमान ने अपने तीन गाने ‘करोना प्यार’, ‘तेरे बिना’ और ‘भाई भाई’ बनाकर रिलीज किए हैं। फार्महाउस पर सलमान के साथ उनकी बहन अर्पिता खान शर्मा, जैकलीन फर्नांडिस, वलूशा डिसूजा और खास दोस्त यूलिया वंतूर सहित कई लोग हैं।