सलमान खान के My Love ने भी छोड़ा उनका साथ,दुखी होकर बोले…?
October 19, 2018
नई दिल्ली, बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के My Love ने भी उनका साथ छोड़ दिया है. सलमान खान का पालतू डॉग ‘माय लव’ (My Love) की गुरुवार की रात में मौत हो गई.
सलमान खान इस डॉग के साथ काफी समय बिताते थे और अक्सर इसकी तस्वीर अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते थे. ‘नेपोलिटन मास्टिफ’ ब्रीड का यह डॉग सलमान खान के करीब इसलिए भी था, क्योंकि वह घर पर खाली समय में ‘मॉय लव’ के साथ ही रहते. सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इमोशनल मैसेज लिखा. उन्होंने ट्वीट किया, ”मेरी सबसे प्यारी ‘मॉय लव’ आज चली गई. भगवान उसकी आत्मा को शांति दे.” सलमान द्वारा दी गई इस जानकारी के बाद उनके फैन्स भी काफी निराश दिखे और ‘RIP’ के मैसेज लिखे.
‘मॉय लव’ सलमान खान के दिल के बहुत कितने करीब था. कुछ महीने पहले आई सलमान की फिल्म ‘रेस 3’ के गाने की रिलीज पर माय लव की तस्वीर के साथ एक फोटो पोस्ट की थी, जिसमें वह ‘सेल्फिश’ सॉन्ग देख रही थी. सलमान खान ने कैप्शन दिया था कि ‘ओएमजी! माय लव सेल्फिश सॉन्ग देख रही है… हा हा हा’ यह फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी.