मुंबई, बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान ने सुशांत सिंह के परिवार को लेकर अपने फैंस से चौंकाने वाली अपील की है।
सलमान खान ने अपने फैन्स को सुशांत सिंह राजपूत के परिवार और उनके फैंस का साथ देने की अपील की है।
सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद पूरा देश शोक में डूबा है। एक तरफ लोग सुशांत के जाने पर दुख जाहिर कर रहे हैं तो वहीं बॉलीवुड के एक तबके पर निशाना भी साध रहे हैं। इस समय सलमान खान को भी ट्रोल्स का सामना करना पड़ रहा है। अब खुद सलमान ने सोशल मीडिया पर इस मामले में प्रतिक्रिया दी है।
सलमान खान ने एक ट्वीट कर सभी से सुशांत के परिवार का साथ देने की अपील की है। सलमान ने ट्वीट कर कहा, “मैं अपने सभी फैन्स से गुजारिश करता हूं कि वो सुशांत के फैन्स के साथ खड़े रहे और गलत भाषा का इस्तेमाल ना करें। भावनाओं को समझने की कोशिश करें। इस संकट की घड़ी में सुशांत के परिवार का सहारा बने। किसी अपने का चले जाना बहुत दुख देने वाला होता है।”