लखनऊ, समाजवादी पार्टी ने साइकिल यात्राओं के माध्यम से पूरे प्रदेश मे बीजेपी की केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ माहौल बनाने की प्रभावी रणनीति के तहत अखिलेश यादव आज साइकिल यात्रा को हरी झंडी दिखायेंगे।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव तथा राष्ट्रीय महासचिव प्रो0 रामगोपाल यादव 14 सितम्बर 2018 को सामाजिक न्याय एवं प्रजातंत्र, देश बचाओं साइकिल यात्राओं को, जो गाजीपुर से चलकर सैफई पहुंच रही है को दिल्ली के लिए झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस यात्रा का समापन 23 सितम्बर 2018 को दिल्ली में जंतर-मंतर पर होगा। यह यात्रा 27 अगस्त 2018 को गाजीपुर से प्रारम्भ हुई। इस यात्रा के आयोजक रामवृ़क्ष सिंह एमएलसी, अभिषेक यादव, आदिल हमजा तथा चंद्रशेखर चौधरी हैं।
वहीं ‘सामाजिक न्याय और प्रजातंत्र बचाओं- देश बचाओं‘ साइकिल यात्रा 13 सितम्बर 2018 से सहारनपुर से चलेगी ओर 23 सितम्बर 2018 को जंतर-मंतर दिल्ली में समाप्त होगी। इस यात्रा के आयोजक श्री अतुल प्रधान हैं। जौनपुर के सभी विधानसभा क्षेत्रों में 07 सितम्बर से साइकिल यात्रा ‘प्रजातंत्र बचाओं-देश बचाओं चल रही है‘ जिसका समापन 15 सितम्बर 2018 को होगा। इसका आयोजन आशीष यादव कर रहे हैं।
इन साइकिल यात्राओं के माध्यम से नौजवानों ने प्रदेश के विभिन्न अंचलों को मथ देने की योजना है। लोकसभा चुनाव को देखते हुये यह साईकिल यात्रायें और भी महत्वपूर्ण हो गयी है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चौधरी ने बताया है कि समाजवादी पार्टी की नीतियों और समाजवादी सरकार की उपलब्धियों को गांव-गांव घर-घर तक पहुंचाने और भाजपा सरकार की गलत नीतियों के चलते हो रही परेशानियों से जनता को अवगत कराने हेतु सघन जनसम्पर्क के साथ नौजवानों की टोलियां इन दिनों प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में साइकिल यात्रा पर निकली हैं। इन नौजवानों का संकल्प है कि वे अखिलेश यादव को फिर सत्ता में लाएंगे और समाजवादी पार्टी की सरकार बनाएंगे। सन् 2019 में भाजपा को केन्द्र से हटाकर लोकतंत्र बचाएंगे।
इससे पूर्व समाजवादी युवा चेतना साइकिल यात्रा सर्वश्री रोहित सिंह यादव, धनंजय सिंह सूर्या और आर. पासी के आयोजन में 05 जुलाई से 16 जुलाई 2018 तक इलाहाबाद से लखनऊ तक और 09 जुलाई 2018 से 16 जुलाई 2018 तक इलाहाबाद से लखनऊ समाजवादी दलित युवा चेतना साइकिल यात्रा श्री रजनीशकांत पासी के नेतृत्व में चली। 26 जुलाई 2018 से 05 अगस्त 2018 तक बलिया से लखनऊ लोकतंत्र बचाओं समग्र क्रांति साइकिल यात्रा श्री अरविन्द गिरि के नेतृत्व में निकली।
अजय चौधरी के आयोजन में 08 अगस्त 2018 से 09 अगस्त 2018 तक प्रजातंत्र बचाओं-देश बचाओं साइकिल यात्रा चली। लखनऊ से श्री सौरभ सिंह के आयोजन में 09 अगस्त 2018 अगस्त क्रांति दिवस पर लोकतंत्र बचाओं-देश बचाओं साइकिल यात्रा निकली। 06 अगस्त 2018 से 12 अगस्त 2018 तक आजमगढ़ से गोरखपुर होते हुए वापस लोकतंत्र बचाओं-देश बचाओं साइकिल यात्रा श्री सुनील ठेकमा के आयोजन में निकली। श्री आकश यादव के आयोजन में मिर्जापुर 12 ब्लाक एवं 05 विधानसभा क्षेत्रों में प्रजातंत्र बचाओं-देश बचाओं साइकिल यात्रा 09 अगस्त 2018 से 18 अगस्त 2018 तक और 30 अगस्त 2018 से 11 सितम्बर 2018 तक वाराणसी से लखनऊ लोकतंत्र बचाओं-देश बचाओं साइकिल यात्रा का आयोजन श किशन दीक्षित ने किया।
02 सितम्बर 2018 से 10 सितम्बर 2018 तक लोकतंत्र बचाओं-देश बचाओं साइकिल यात्रा सर्वश्री मंजीत यादव, अर्पित यादव तथा प्रवीण यादव बंटी के आयोजन में सरदार पटेल चैक बर्रा, कानपुर नगर से औरैया, कन्नौज होकर रसूलाबाद में समापन, 01 सितम्बर 2018 से 06 सितम्बर 2018 तक प्रजातंत्र बचाओं-देश बचाओं साइकिल यात्रा श्री शोभा लाल के आयोजन में जनपद महोबा के 02 विधानसभा क्षेत्रों में चली।