समाजवादी पार्टी ने प्रोफेसर दिग्विजय यादव को दी ये अहम जिम्मेदारी

लखनऊ , समाजवादी पार्टी ने प्रोफेसर दिग्विजय यादव को अहम जिम्मेदारी सौपी है। प्रोफेसर दिग्विजय यादव कुछ समय पूर्व ही आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देकर अलग हुए हैं।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रोफेसर दिग्विजय यादव को समाजवादी शिक्षक सभा उ० प्र० की कार्यकारिणी में प्रदेश सचिव नामित किया गया है।
समाजवादी पार्टी का कहना है कि प्रोफेसर दिग्विजय यादव समाजवादी पार्टी की विचारधारा तथा अखिलेश यादव की नीतियों एवं कार्यक्रमों को पूरी निष्ठा व लगन से जन-जन तक पहुंचाते हुए पार्टी को और अधिक बल एवं गतिशीलता प्रदान करने का पूर्ण प्रयास करेंगे।





