निकाय चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी को लगा बड़ा झटका

लखनऊ, निकाय चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी  को बड़ा झटका लगा है। शाहजहांपुर में सपा की मेयर प्रत्याशी अर्चना वर्मा भाजपा में शामिल हो गई हैं। अर्चना वर्मा के साथ कई और कार्यकर्ताओं ने भाजपा का दामन थामा है।

आज लखनऊ प्रदेश कार्यालय में अर्चना वर्मा को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने पटका पहनाकर भाजपा की सदस्यता दिलाई। इस दौरान सुरेश खन्ना भी मौजूद थे। अर्चना वर्मा सपा सरकार में मंत्री रहे राममूर्ति वर्मा की बहू हैं। अर्चना जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुकी हैं। सपा ने कुछ दिन पहले ही अर्चना को शाहजहांपुर से मेयर प्रत्याशी घोषित किया था।

डिप्टी सीएम ने अर्चना वर्मा को भाजपा की सदस्यता दिलाने के बाद बताया कि सपा की प्रत्याशी घोषित होने के बाद भी अर्चना सपा की रीति और नीति से खुश नहीं थीं। वह लगातार अपने आप को दुख महसूस कर रही थीं। उन्होंने कहा कि सपा सरकार में हुए महिलाओं और यूपी की जनता के अत्याचार से लगातार पीड़ित थीं। प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर अर्चना को भाजपा ज्वाइन कराने का फैसला लिया गया और उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई गई।

Related Articles

Back to top button